News18 राजस्थान में इस्तीफों के दौर में एक और इस्तीफा गिरा सीनियर एंकर सुमित गुप्ता का.. सुमित गुप्ता ने अपनी नयी पारी की शुरुआत राजस्थान से शुरू हो रहे नये सैटेलाइट चैनल ‘सच बेधड़क’ से की है.. यहाँ वो Asst. News Editor के पद पर जुड़े हैं.. यहाँ सुमित गुप्ता एंकर्स की टीम को लीड करेंगे..
जल्द ऑन एयर होने वाले चैनल में सुमित गुप्ता फिर से अपने अग्रेसिव अंदाज के साथ दर्शकों के सामने होंगे.. सुमित पिछले 6 सालों से न्यूज़18 में कार्यरत थे.. अपनी बेबाक और अग्रेसिव एंकरिंग और स्क्रिप्टिंग के लिए जाने जाते हैं.. प्राइम डिबेट हो या कोई और शो.. सुमित गुप्ता अपनी एंकरिंग से शो में जान फूंकने के लिए जाने जाते हैं..