पिछले 5 साल से इंडिया टुडे ग्रुप में न्यूज़ प्रड्यूसर की पोस्ट पर काम कर रहे अंकित शर्मा का नया पता अब संसद मार्ग पीटीआई हो गया है।
5 साल तक इंडिया टुडे को अपनी सेवा देने में बाद अंकित शर्मा अब नए कलेवर में रीलॉन्च हो रहे पीटीआई पर भरोसा जताते हुए एंट्री कर ली है।
नए आयाम छूने के लिए उत्सुक अंकित शर्मा मंगलवार को पीटीआई को ज्वाइन कर लेंगे।