अरुण कुमार कपूर ने जी मीडिया से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने डायरेक्टर डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. जी मीडिया कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इस बारे में सूचित कर दिया है. अरुण कपूर डीटीएच जी ग्रुप की ‘डिश टीवी’ में सीईओ रह चुके हैं.
उधर, फेसबुक से खबर है कि विपाशा चक्रवर्ती को भारत में नया कम्युनिकेशन हेड बनाया गया है. वे कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस और पब्लिक रिलेशंस देखेंगी. वे फेसबुक इंडिया के वीपी व एमडी अजीत मोहन को रिपोर्ट करेंगी. बिपाशा सिस्को इंडिया, सार्कसन माइक्रोसिस्टम्स आदि में काम कर चुकी हैं.
HNN 24×7 के SIT हेड मनीष पांडेय ने चैनल को बोला अलविदा
एचएनएन न्यूज चैनल से खबर है कि एसआईटी हेड मनीष पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि वे नई पारी की शुरुआत जल्द ही करेंगे. मनीष पांडेय के साथ कई अन्य रिपोर्टर्स के भी चैनल छोड़ने की अपुष्ट सूचना मिल रही है. जानकारी के मुताबिक उन्नाव से संकल्प दीक्षित, शाहजहांपुर से रोहित पांडेय समेत अन्य लोगो ने चैनल को बाय बाय बोल दिया है.
प्रबंधन को लिखे अपने इस्तीफानामे में मनीष पांडेय ने तीन महीने से सेलरी न दिए जाने की पीड़ा को बयान किया है. साथ ही अपने काम में दखलंदाजी किए जाने का उल्लेख किया है. इससे लगता है कि प्रबंधन की कार्यशैली से मनीष सहज नहीं थे. वे जल्द ही एक नए चैनल के साथ नई पारी की घोषणा करेंगे.