
सेलरी न देने के लिए कुख्यात न्यूज चैनल इंडिया न्यूज के रीजनल चैनल इंडिया न्यूज यूपी-यूके में नए चैनल हेड की ताजपोशी हो गई है. इनका नाम अरविंद चतुर्वेदी हैं.
अरविंद चतुर्वेदी बनारस के रहने वाले हैं. वे टीवी और प्रिंट मीडिया में करीब 18 साल से सक्रिय हैं. वे इंडिया न्यूज के साथ वर्ष 2014 से जुड़े हुए हैं. अभी तक वे रेजीडेंट एडिटर के बतौर कार्यरत थे. अब प्रमोट करके चैनल हेड बना दिया गया है.
इंडिया न्यूज प्रबंधन ने अरविंद को इंडिया न्यूज यूपी यूके रीजनल चैनल का चैनल हेड बनाए जाने से संबंधित इंटरनल मेल जारी कर दिया है.