Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

यादें : तब अरविंद उप्रेती का जवाब था- ‘छोड़ो यार बहुत हो गई नौकरी, अब मौज करनी है’

अरविंद उप्रेती के जाने की खबर से सन्न रह गया हूं. भीतर से डरा दिया दिया उनके की जाने की खबर ने. वे तो साथ के थे. हम प्याला हम निवाला थे. कुछ महीने पहले दो दिन साथ थे तो लंबी चर्चा हुई थी घर परिवार गाँव को लेकर.  उनका अपने पौड़ी स्थित गांव से बहुत लगाव थे. वे वही से आए और अपनी वही जमीन उन्हें नसीब हुई.  खबर पच्चीस साल से ज्यादा का संबंध रहा. वे एक अच्छे संपादक थे. बिना किसी अहंकार के बहुत कुछ सिखाया भी. वे कोई साहित्यकार या कवि नहीं थे शांत किस्म के बहुत ही इंट्रोवर्ड किस्म का व्यक्तित्व था.

<p>अरविंद उप्रेती के जाने की खबर से सन्न रह गया हूं. भीतर से डरा दिया दिया उनके की जाने की खबर ने. वे तो साथ के थे. हम प्याला हम निवाला थे. कुछ महीने पहले दो दिन साथ थे तो लंबी चर्चा हुई थी घर परिवार गाँव को लेकर.  उनका अपने पौड़ी स्थित गांव से बहुत लगाव थे. वे वही से आए और अपनी वही जमीन उन्हें नसीब हुई.  खबर पच्चीस साल से ज्यादा का संबंध रहा. वे एक अच्छे संपादक थे. बिना किसी अहंकार के बहुत कुछ सिखाया भी. वे कोई साहित्यकार या कवि नहीं थे शांत किस्म के बहुत ही इंट्रोवर्ड किस्म का व्यक्तित्व था.</p>

अरविंद उप्रेती के जाने की खबर से सन्न रह गया हूं. भीतर से डरा दिया दिया उनके की जाने की खबर ने. वे तो साथ के थे. हम प्याला हम निवाला थे. कुछ महीने पहले दो दिन साथ थे तो लंबी चर्चा हुई थी घर परिवार गाँव को लेकर.  उनका अपने पौड़ी स्थित गांव से बहुत लगाव थे. वे वही से आए और अपनी वही जमीन उन्हें नसीब हुई.  खबर पच्चीस साल से ज्यादा का संबंध रहा. वे एक अच्छे संपादक थे. बिना किसी अहंकार के बहुत कुछ सिखाया भी. वे कोई साहित्यकार या कवि नहीं थे शांत किस्म के बहुत ही इंट्रोवर्ड किस्म का व्यक्तित्व था.

कई तरह की परेशानियों से गुजर रहे थे पर किसी से कुछ कहते नहीं. जब भी दिल्ली आता कोई और हो न हो अरविंद साथ रहते. जब रायपुर में इंडियन एक्सप्रेस ज्वाइन करने जा रहा था तो साथ गए भी बस्तर तक. रम्मू भय्या से मिलवाने के लिये आए थे जिनके साथ वे जबलपुर में काम कर चुके थे. खाने पीने का शौक रहा. पिछली बार दो दिन देहरादून से मंसूरी तक साथ थे. देहरादून स्टेशन आ गए थे लेने और फिर छोड़ने भी आए. दो पराठे और सब्जी बंधवा कर लाये. मंसूरी में मै कार्यशाला में थे तो वे नीचे उतर कर गाँव की तरफ चले गए. कुछ समय पहले बहन गुजर गई थी इसलिए उससे संबंधित दस्तावेज आदि जमा कराने के लिये देहरादून में रहते.

Advertisement. Scroll to continue reading.

बेटे की नौकरी को लेकर परेशान रहते. पर पहाड़ के गांव से मोह था इसलिए कहते जनसत्ता एपार्टमेंट का फ़्लैट बेच कर अब गाँव में रहूँगा. बेटी जाब में आ चुकी थे इसलिए वे उसकी तरफ से निश्चिंत भी रहते. मुझे समझ नहीं आता वे अकेले कैसे देहरादून और पौढ़ी में रहते. पूछता तो बेफिक्र होकर कहते ,कौन दिल्ली में है ही. रिटायर होने के बाद का अकेलापन भी कई बार तोड़ता है. वे जनसत्ता एपार्टमेंट में रहते पर बहुत कम लोगों से संबंध रहा. मै आता तो उनके घर जाता. दो तीन साल पहले घर पर दावत दी तो उनको टोका भी खानपान को लेकर. खाने में फैट जरुरत से ज्यादा था. कोई परहेज नहीं. बाद में सुगर की भी समस्या हो गई पर खानपान अनियमित ही रहता. देहरादून में कैसे खाना होता है, यह पूछने पर बताया था कि नास्ता वे करते नहीं सीधे दाल चावल आदि बना लेते है. यह फिर रात में बाहर से खाना लाकर खाते है.

एक्सप्रेस यूनियन में चुनाव हुआ. हिंसा हुई. वे अपनी हिफाजत में सबसे आगे रहे. अपनी प्रतिबद्धता कभी नहीं बदली और न जीवन शैली. ‘शुक्रवार’ शुरू किया तो अरविंद से कहा कि वे एपार्टमेंट में ही रहते हैं तो संपादकीय विभाग का काम संभाले. वेतन भी ठीक ठाक देने की पेशकश हुई. उप्रेती का जवाब था, छोड़ो यार बहुत हो गई नौकरी, अब मौज करनी है. बेटे की नौकरी के लिये जरुर कहते. एक अंग्रेजी अख़बार में बात भी हुई पर उसे रास न आया. यह चिंता उन्हें जरुर परेशान करती. पर किसी से कोई व्यथा नहीं बताते.

Advertisement. Scroll to continue reading.

याद है कैम्पटी फाल के डाक बंगले में रुके तो वे ही गए खाने आदि का इंतजाम करने. फिर देर तक बैठे और शमशाद बेगम और सुरय्या आदि के गाने सुनते रहे. वे बीच बीच में बाहर जाते झरने की तरफ. बोले यह जगह बहुत अच्छी है यहां दोबारा आऊंगा. पिछली बार एपार्टमेंट स्थित मेरे फ़्लैट में आए और देर तक बैठे. उनसे कहा था, भाई ये गुटका छोड़ दे. कुछ चेकअप आदि भी करा लिया करे पर वे बेफिक्र थे. कहा- जब तक रहेंगे ठीक से रहेंगे जब चले जाएंगे तो फिर क्या चिंता रहेगी. अभी मंगलेश जी का फोन आया बताया कि परसों ही मुलाकात हुई थी. फिर शंभुनाथ शुक्ल का फोन आया बोले आपके फेसबुक से फोटो ली तो मेरा जवाब था, अरविंद उप्रेती की तो शायद कोई फोटो मिले भी नहीं. उनका कोई मेल अकाउंट नहीं था, फेसबुक तो बहुत आगे की बात है. बीते तीस अगस्त को मैंने उनकी बहुत सी फोटो ली थी कुछ लोक कवि बल्ली सिंह चीमा के साथ तो कुछ अलग. कुछ फोटो ब्लाग पर दे रहा हूं.

वरिष्ठ पत्रकार अंबरीश कुमार के ब्लाग से. लिंक यूं है: http://ambrish-kumar.blogspot.in/2016/01/blog-post.html

Advertisement. Scroll to continue reading.

मूल खबर>

जनसत्ता के समाचार संपादक रहे अरविंद उप्रेती का निधन

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. manoj

    January 2, 2016 at 12:02 pm

    Kafi dukh ho raha hai ye sunker, ki Upreti ji nahi rahey… Bhagwan unki aatma ko shanti pradaan karein aur pariwar ko sambal dein…
    Ye jankari dene ke liye Shambhu Nath Shukl ji aur Ambarish ji ko dil se dhanyawad….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement