कासगंज जिले के आज तक के पत्रकार आयेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू यादव पर अवैध खनन कराने का आरोप लगा है। पत्रकार पर मारपीट करने का भी आरोप है। पत्रकार के खिलाफ कासगंज की सदर कोतवाली में धारा 147, 279, 323, 504, 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
आरोप है कि व्यापारी सौरभ गुप्ता पर पत्रकार के ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। इस मामले में जब विरोध किया गया तो पत्रकार आर्येन्द सिंह उर्फ गुड्डू यादव अपने साथियों के साथ व्यापारी के पेट्रोल पंप पर पहुँचा और उसके साथ मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी दे दी। पुलिस ने आरोपी पत्रकार और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देखें एफआईआर की कॉपी-

