आर9 नामक एक नए न्यूज चैनल में एग्जीक्यूटिव एडिटर के पद पर कार्यरत बृजेश कुमार को आसाराम की एक महिला समर्थक ने फोन कर बुरी तरह धमकाया.

आर9 के एग्जीक्यूटिव एडिटर बृजेश कुमार ने फेसबुक पर पूरे घटनाक्रम के बारे में कुछ यूं लिखा है-

दुराचार के आरोपों में जेल में बंद आसाराम की इस महिला समर्थक ने धमकी देते हुए कहा कि कुछ ही दिन में आसाराम बापू जब बाहर आ जाएंगे तो तुम जैसों को देख लेंगे.
सुनें धमकी का आडियो-
इस धमकी के बाद आर9 चैनल के पत्रकार बृजेश कुमार ने पुलिस से समुचित सुरक्षा की मांग की है.
One comment on “आसाराम की महिला समर्थक ने टीवी पत्रकार को धमकाया, सुनें आडियो”
ऑडियो ध्यान से सुनें। ऑडियो में धमकी देने वाली महिला खुद को नेवी की बता रही है।
इस तरह तो यह एक अपराधी का महिमा मंडन कर नेवी को भी बदनाम कर रही है। इसकी जांच होनी चाहिए।
पत्रकार संगठन और चैनल प्रबंधन पुलिस प्रशासन में शिकायत करें ।