नई दिल्ली/ नोएडा और लखनऊ से प्रकाशित दैनिक भास्कर उत्तर प्रदेश के संवाददाता आशीष कुमार सिंह को आर्थिक अनियमितताओं के चलते कार्य मुक्त कर दिया गया है।
आशीष को बर्खास्त करने की सूचना दैनिक भास्कर ने अपने प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित की है!
आशीष को दैनिक भास्कर के मुद्रक प्रकाशक लल्लन मिश्रा का नजदीकी माना जाता है।
आरोप लगाया गया है कि आशीष कुमार सिंह खबरों के नाम पर लोगों से ठगी करता था!
उधर दिल्ली से प्रकाशित हिंदी दैनिक पायनियर में पिछले एक दशक से कार्यरत रिपोर्टर विभु मिश्रा को भी हटा दिया गया है!
विभु मिश्रा को क्यों हटाया गया है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. कुछ लोगों का कहना है कि उन पर कुछ आरोप थे जिसके चलते उन्हें कार्यमुक्त किया गया है.
सेवा मुक्त किए गए दोनों पत्रकारों को अभी तक किसी दूसरे संस्थान में नियुक्ति नहीं मिली है.
अगर उपरोक्त दोनों पत्रकारों को अपना पक्ष रखना है तो स्वागत है, भड़ास पर ससम्मान उनकी बात प्रकाशित की जाएगी. मेल करें- bhadas4media@gmail.com