माखनलाल यूनिवर्सिटी के बालक छात्रावास पर हमला!

Share the news

भोपाल। माखनलाल यूनिवर्सिटी को अपना नवीन कैंपस मिले जुम्मा- जुम्मा महीना दिन ही हुआ कि कथित विद्यार्थियों के एक गुट ने यूनिवर्सिटी के बॉय हॉस्टल पर हमला बोल दिया। कथित विद्यार्थियों के गुट का आरोप था कि हॉस्टल के किसी विद्यार्थी ने उनके साथ कैंटीन में तू…….तू ……..मैं ……मैं…… किया । फिर यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर लड़ाई – झगड़ा करके का हॉस्टल में भाग गया। गेट पर हॉस्टल अधीक्षक गजेंद्र अवस्था भी मामले को सुलझाने का प्रयास किये। इसके बावजूद मामला और बिगड़ता देख शांत हो गए।

इसके बाद हॉस्टल अधीक्षक गजेंद्र अवस्था ने यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुल सचिव अविनाश बाजपेई को इसकी जानकारी दी। प्रभारी कुलसचिव के आते आते विद्यार्थियों के गुट ने हॉस्टल के किसी दरवाजे से प्रवेश कर हॉस्टल में रह रहे विद्यार्थियों पर हमला बोल दिया। कथित विद्यार्थियों के गुट ने हॉस्टल में मौजूद कुर्सियों को लेकर रूम के दरवाजों पर पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद मामले को कुलसचिव ने संभालते हुए शांत करा दिया। इस घटना में कितनी कुर्सी टूटी है और कितने दरवाजे टूटे हैं, इसकी भी कोई पुष्ट जानकारी नहीं है। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

कथित विद्यार्थियों का ग्रुप जब कुलसचिव से नहीं संभाला तो उन्होंने यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं जाने-माने मीडिया शिक्षक डॉ श्रीकांत सिंह को इसकी सूचना दी। डॉ श्रीकांत सिंह ने कथित विद्यार्थियों के गुट से कहा कि आपके साथ जो हुआ है उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं । इसके बाद सही गलत का फैसला करते हुए दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इसके बाद डायल 100 पहुंची । पूरी यूनिवर्सिटी में इन्होंने सायरन बजाकर कथित विद्यार्थियों के गुट को यूनिवर्सिटी से खदेड़ने का भी प्रयास किया। ये मामला इनसे भी नहीं संभला तो रातीबड़ थाना के अधिकारी पुलिस बल के साथ यूनिवर्सिटी में पहुंचकर स्थिति को संभाले हुए हैं और आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन से बातचीत कर रहे हैं।

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *