मुंबई : तेलुगू अभिनेता नागार्जुन और उनके परिवार के स्वामित्व वाले अन्नपूर्णा स्टूडियोज़ को सार्वजनिक क्षेत्र की दो बैंकों ने अपने कब्ज़े में ले लिया है। स्टार इंडिया, प्रसारण कंपनी मा टीवी के अधिग्रहण के लिए सहमत हो गया है।
मीडिया सूत्रों का कहना है कि अन्नपूर्णा स्टूडियोज़ को आंध्रा बैंक और इंडियन बैंक को 62 करोड़ रुपए अदा करने थे। कर्ज नहीं चुकाने के कारण दोनों बैंकों ने इमारतों और अन्य भूमि सहित अन्नपूर्णा स्टूडियोज़ की पूरी संपत्ति पर कब्ज़ा कर लिया है। बैंकों को ऋण वसूली न्यायाधिकरण से अनुकूल फैसला मिला है। बैंकों ने 20 मार्च को अन्नपूर्णा स्टूडियोज़ की 7.25 एकड़ जमीन पर कब्ज़ा कर लिया।