भारत वार्ता के संपादक रवींद्र नाथ तिवारी को प्रवर्तन निदेशालय उर्फ ईडी ने चिट्ठी भेजकर मिलने के लिए बुलाया है. तिवारी जी 13 मार्च को रांची एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचेंगे जहां उनसे पूछताछ की जाएगी.
तिवारी जी का अपराध ये है कि वे झारखंड में अवैध खनन मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में मिलने चले गए थे. ईडी पंकज से मिलने वालों से एक-एक कर पूछताछ कर रही है.
पंकज मिश्रा को जब ईडी ने गिरफ्तार किया था तब तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया. वे रिम्स के पेइंग वार्ड में लोगों से मिलते जुलते रहे. ईडी ने रिम्स का औचक निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज से मिलने वालों की पूरी लिस्ट तैयार की जिसमें तिवारी जी भी पाए गए.