दैनिक भास्कर रांची के Ad Scheduling विभाग में एक्ज़ीक्यूटिव पद पर कार्यरत बब्लू कुमार ने ‘मजीठिया नहीं चाहिए’ के घोषणा-पत्र पर साइन करने से इंकार कर दिया था और अन्य साथियों के साथ भास्कर प्रबंधन की शिकायत उप-श्रमायुक्त, रांची के यहां कर दी थी। उप-श्रमायुक्त, रांची ने बब्लू व अन्य की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए भास्कर प्रबंधन के उच्च उधिकारियों को नोटिस जारी कर तलब कर लिया था। इसी बीच 27 जून को बब्लू का तबादला बाड़मेर(राजस्थान) के लिए कर दिया गया और उन्हे 4 जुलाई तक ज्वाइन करने को कहा गया। बब्लू ने बाड़मेर ज्वाइन नहीं किया। बब्लू ने पत्र लिख कर इस पूरे मामले की शिकायत श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के प्रधान सचिव से की है।
बब्लू ने कहा है कि घोषणा-पत्र पर साइन नहीं करने के कारण ही भास्कर प्रबंधन द्वारा उन्हे प्रताड़ित किया जा रहा है। उनकी शिकायत उप-श्रमायूक्त, रांची के यहां विचाराधीन है ऐसे में उनका तबादला करना ग़ैर-कानूनी है। अपने लिए न्याय की मांग करते हुए बब्लू ने कहा है कि वे भास्कर प्रबंधन की तानाशाही के विरोध में उप-श्रमायुक्त कार्यालय के सामने 48 घंटे की भूख हड़ताल करेंगे।
मूल ख़बरः
मजीठिया के लिए रांची भास्करकर्मी पहुंचा लेबर कोर्ट, प्रबंधन ने किया तबादला
Comments on “भास्कर प्रबंधन की तानाशाही के विरोध में बब्लू कुमार करेंगे भूख हड़ताल”
बड़े लोगों की आपसी रंजिश
लग रही है गरीबों के पेट पर बंदिश
😳 😳 😡 :zzz