जगदीश उपासने ने माखनलाल पत्रकारिता विवि के कुलपति पद से इस्तीफा दिया तो इसकी चर्चा चारों तरफ फैल गई. खबर कनफर्म करने के लिए कई पत्रकारों ने जगदीश उपासने को मैसेज किया. जगदीश उपासने ने दो मैसेज को अपने फेसबुक वॉल पर डालकर सार्वजनिक किया और बताया कि देखिए भोपाल के इन पत्रकार महोदयों की अंग्रेजी कैसी है…. हालांकि उन्होंने किसी पत्रकार का नाम तो नहीं लिखा लेकिन इन दो पोस्ट्स से भोपाल के पत्रकारों की भ्रष्ट अंग्रेजी को लेकर चर्चा चल निकली है…
देखें स्क्रीनशाट…