बिहार विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति वर्ष 2020-2021 का गठन कर दिया गया है. इसमें विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को सभापति बनाया गया है. स्पीकर समेत कुल 15 सदस्य हैं. समिति में उप सभापति का पद हिंदुस्तान अखबार के समन्वय संपादक विनोद बंधु को दिया गया है.
इनके अलावा दैनिक भास्कर से आलोक चंद्र, दैनिक जागरण से अरविंद शर्मा, प्रभात खबर से मिथिलेश कुमार, टाइम्स आफ इंडिया से मदन कुमार, हिंदुस्तान टाइम्स से अरुण कुमार, कौमी तंजीम से मोहम्मद रिजवान, न्यूज18 बिहार झारखंड से प्रभाकर कुमार, रिपब्लिक टीवी से प्रकाश सिंह, जी बिहार झारखंड से स्वयं प्रकाश, पीटीआई से नचिकेता नारायण, आकाशवाणी से कृष्ण कुमार लाल, दूरदर्शन से डा. राजकुमार नाहर और यूएनआई से शिवाजी को समिति का सदस्य बनाया गया है.
9 विशेष आमंत्रि सदस्य भी बनाए गए हैं. इनमें हिंदुस्तान के आशीष कुमार मिश्र, आजतक के सुजीत कुमार झा, एबीपी न्यूज के प्रकाश कुमार, इंडिया टीवी के नीतीश चंद्रा, पांचजन्य के संजीव कुमार, आज अखबार के नरेंद्र सिंह आदित्य, कशिश न्यूज चैनल से संतोष कुमार सिंह, स्वत्व से कृष्णकांत ओझा और सहारा समय बिहार झारखंड से मृत्युंजय कुमार शामिल हैं.
