बिजनौर प्रेस क्लब रोज़ा अफ्तार पार्टी में सौहार्द कायम रखने का संकल्प लिया गया

Share the news

bijnor roza aftar

बिजनौर। आसपास के जिलो में बिगड़ते सौहार्द को देखते हुए प्रेस क्लब ने रोज़ा अफ्तार का आयोजन किया। कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ एस. पी. सुनील कुमार सक्सेना ने भी शिरकत की। ऐजाज़ अली हाल की लाइब्रेरी में आयोजित रोज़ा अफ्तारी के दौरान जिले में सौहार्द कायम रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष ज्योति लाल शर्मा ने भविष्य में सौहार्द बनाने वाले कार्यक्रम आयोजित किये जाने की बात कही।

प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े प्रमुख पत्रकार प्रवीण वशिष्ठ, दिवाकर झा, शिवकुमार शर्मा, अनूप खन्ना, वसीम अख्तर, संजीव शर्मा, शकील अहमद, जितेंद्र कुमार शर्मा, कमरूदीन फारुकी, नईम अंसारी, वसीम बाबा, राजवीर चौधरी, रोहित त्रिपाठी, सरफराज खान, जुबैर अहमद, इफ्तिखार मलिक, आसिफ अंसारी, आबिद रज़ा, मरग़ूब रहमानी, मुसब्बर, संजीव भुइयार, कमल कुमार, रिज़वान, नसीम मालिक, आलम ज़ैदी, विनीत, अतुल कुमार मिंटू, आशु आर्य, विपिन कुमार, अकील अहमद, हसनैन नकवी, तालिब हुसैन, फईम अहमद, राजेन्द्र राजपूत, अनुराग शर्मा, अनिल खन्ना, गिरिराज सिंह, जयविंद्र सिंह, वीरेंद्र नेगी, ब्रजवीर चौधरी, नीरज कुमार, दीपक कुमार, वहाब अहमद, नरेश शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की।

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *