नीरेंद्र नागर-
कल राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान तृणमूल सांसद डेरिक ओ’ब्रायन ने अपना भाषण रोककर किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए एक मिनट का मौन रखा। विपक्षी सांसद भी उनके साथ एक मिनट तक खड़े रहे। लेकिन सत्तापक्ष के सांसद निर्लज्जों की तरह बैठे रहे (देखें चित्र)।
शायद इसके लिए भी उन्हें मोदी जी और अमित जी से अनुमति की ज़रूरत थी।
भारत ऐसा देश है जहाँ रास्ते में कोई अरथी दिख जाए तो अनजान-अपरिचित लोग भी उसे प्रणाम करते हैं। और यहाँ भारतीय, विशेष कर हिंदू संस्कृति का नाम जपने वालों का व्यवहार देखें।
जिनको यह तस्वीर फ़ेक लग रही हो, वे नीचे दिए गए लिंक पर टैप या क्लिक करके पूरा विडियो देख सकते हैं।