Connect with us

Hi, what are you looking for?

सियासत

‘अगर BJP ही ब्राह्मणों का ठौर है, तो बीजेपी में कोई ब्राह्मण नेता का नाम बताओ’

Shambhunath Shukla

आज की हमारी टैक्सी के चालक थे, राहुल। आगे का सरनेम दीक्षित था। संयोग यह, कि बुक करते ही तीन मिनट में पहुँचने की सूचना आई। दिल खुश हो गया। गाड़ी में बैठते ही ओटीपी बताया, फिर पूछा, कहाँ के हो राहुल? बोले हरदोई के। आगे राहुल जी बोले, कि सुना है, झारखंड में बीजेपी हार गई?

मैंने कहा, हाँ उसे 81 में 25 सीटें ही मिली हैं। वे कुछ उदास हो गए। कहने लगे, कि यह बुरा हुआ, भाजपा को जीतना चाहिए था। मैंने कहा- क्यों, तो बोले- देखिए, भाजपा ने 370 को हटाया, अयोध्या में राम मंदिर बनवाएगी। मैंने पूछा, कि 370 हटने से तुम्हें क्या फायदा हुआ? या राम मंदिर बनने से क्या लाभ अथवा हानि होगी?

दीक्षित जी थोड़ा लड़खड़ाए, फिर बोले- सब कुछ हानि-लाभ थोड़े है! हम ब्राह्मण हैं, हमें धर्म की परवाह करनी चाहिए। और 370 हटने से पाकिस्तान टापता रह गया। मैंने कहा, “दीक्षित जी, मान लो तुम्हें आज एक भी सवारी न मिले, कल भी न मिले और परसों भी। तब भी आप राम मंदिर बनाए जाने से खुश होगे। 370 हटने और पाकिस्तान की मात से भी?”

Advertisement. Scroll to continue reading.

अब दीक्षित जी उदास हो गए, बोले- “भूखे भजन न होय गुपाला!” मैंने कहा- “बस दीक्षित जी, मैं भी यही कह रहा हूँ, रोटी न मिले तो न राम मंदिर सुहाएगा, न पाकिस्तान की मात! रोटी बड़ी चीज़ है। रोटी मिल जाएगी तो हम मन ही मन हनुमान चालीसा का पाठ कर लेंगे, और न मिली तो एक चौपाई याद नहीं आएगी!”

वह युवा ड्राइवर मुझसे प्रभावित हुआ, लेकिन असमंजस में था। कहने लगा, लेकिन हम ब्राह्मण जाएँ तो कहाँ! एक बीजेपी ही हमारा ठौर है। मैंने कहा, ठीक है, लेकिन यह तो बताओ, कि आज अगर बीजेपी ही ब्राह्मणों का ठौर है, तो बीजेपी में कोई ब्राह्मण नेता का नाम बताओ। अब राहुल जी बगलें झाँकने लगे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

फिर बोले- मुसलमान!

मैंने जवाब दिया, कि 25 करोड़ हैं, और यह बताओ, कि कब नहीं थे?

Advertisement. Scroll to continue reading.

उनका आग्रह था, कि उनको पाकिस्तान और बांग्ला देश मिल गया था।

मैंने उनसे पूछा, कि उन्होंने 800 साल इस देश पर राज किया है। वे यह देश क्यों छोड़ते? दूसरे बटवारा आधे-आधे का नहीं हुआ था। फिर अगर किसी घर में चार भाई रहते हों, उनमें से एक लड़ाका है और उसकी बहू भी, तो भाई, उसी को तो अलग करोगे, सबको तो नहीं!” बोले- हाँ, तो मैंने कहा, कि जिनको साझे घर में रहना था, वे यहीं रहे, जिनको अलगौझा करना था, वे चले गए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अब दीक्षित जी को मेरी बात गले से उतरी, बोले आप सही कह रहे हैं। तब तक मेरा गंतव्य आ गया। उन्होंने सवारी को फाइव स्टार दिए, और मैंने उनको।

जनसत्ता, अमर उजाला समेत कई अखबारों में संपादक रह चुके वरिष्ठ पत्रकार शंभूनाथ शुक्ल की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement