Virendra Rai : भाजपा नेता लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ” अभियान को ‘मजबूती’ से आगे बढ़ा रहे हैं। ताजा मामला तो प्रदेश अध्यक्ष जैसी कुर्सी पर बैठे व्यक्ति का है। ये हैं गोपाल टंडेल जो संघ प्रदेश दमण दीव भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
ये बड़े रसूखदार भी हैं। दो होटल और शराब की फैक्ट्री है, लेकिन लंगोट के कच्चे हैं। खैर भाजपा जैसी अनुशासित पार्टी में आज कल ऐसे ‘उर्जावान’ और ‘चरित्रवानों’ की संख्या तेजी से बढ़ी है। अमित शाह बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने ऐसे चरित्रवान लोगों को पार्टी की जिम्मेदारी दी है।
देखें इनके बारे में अखबार में क्या छपा है-
युवा पत्रकार वीरेंद्र राय की एफबी वॉल से.
One comment on “बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का महिलाबाजी का वीडियो हुआ वायरल!”
यशवंत सर धन्यवाद खबर को जगह देने के लिए।