हापुड़ की कोतवाली पुलिस ने बड़े व्यापारियों / बिजनेसमैन को ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला भी है जो अपने हुस्न का जाल बिछाकर बिजनेसमैन लोगों को चंगुल में लेती थी और उनकी अश्लील क्लिप बनाकर ब्लैकमेल किया करती थी. बाद में उनसे रुपयों की डिमांड किया करती थी.
इस ब्लैकमेलर हसीना द्वारा ठगी में उसका पति और एक कथित जीतेन्द्र नामक अज्ञात पुलिस वाला उनकी सहायता किया करता था. पकड़े गए तीनो सदस्यों के पास से एक पेनकार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है. इस शातिर ब्लैकमेलर महिला का नाम है कंचन. ये शातिर तरीके से इंश्योरेंस पॉलिसी एजेंटों को आने घर बुलाया करती थी. फिर कुछ लोगों की सहायता से पॉलिसी एजेंट के साथ मारपीट कर उसके कपड़े उतार दिए करते थे और उनकी अश्लील वीडियो क्लिप बनाकर उसको ब्लेकमैल किया करते थे.
देखिए इस ब्लैकमेलर हसीना को और सुनिए इसके चंगुल में फंस चुके एक पीड़ित की कहानी उसी की जुबानी. देखें वीडियो…
हापुड़ से राहुल गौतम की रिपोर्ट.