Connect with us

Hi, what are you looking for?

दिल्ली

संतुलित जीवनशैली और खान-पान अपना कर स्तन कैंसर से बचा जा सकता है: डॉ. अमित अग्रवाल

cancer survivor

हंसना कैंसर से लड़ रहे या निजात पा चुके लोगो के लिए आवश्यक है

बीएलके हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर अमित अग्रवाल ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ब्रैस्ट कैंसर वर्कशॉप सेमिनार आयोजित किया। इस सेमिनार में मुंबई की ममता गोयनका बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थीं, जो खुद एक ब्रैस्ट कैंसर सर्वाइवर है। इस सेमिनार में डॉ. अग्रवाल के उपचार से ठीक हुए लगभग 100 से अधिक मरीज़ भी मौजूद थे, जिन्होंने आपस में अपनी समस्याओ को एक दूसरे से साझा किया तथा अपनी समस्याओ के बारे में डॉ. अमित अग्रवाल से सलाह ली।

<p><img class=" size-full wp-image-15946" src="http://www.bhadas4media.com/wp-content/uploads/2014/10/images_kushal_cancer_survivor.JPG" alt="cancer survivor" width="829" height="549" /></p> <p style="text-align: center;"><strong>हंसना कैंसर से लड़ रहे या निजात पा चुके लोगो के लिए आवश्यक है</strong></p> <p>बीएलके हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर अमित अग्रवाल ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ब्रैस्ट कैंसर वर्कशॉप सेमिनार आयोजित किया। इस सेमिनार में मुंबई की ममता गोयनका बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थीं, जो खुद एक ब्रैस्ट कैंसर सर्वाइवर है। इस सेमिनार में डॉ. अग्रवाल के उपचार से ठीक हुए लगभग 100 से अधिक मरीज़ भी मौजूद थे, जिन्होंने आपस में अपनी समस्याओ को एक दूसरे से साझा किया तथा अपनी समस्याओ के बारे में डॉ. अमित अग्रवाल से सलाह ली।</p>

cancer survivor

हंसना कैंसर से लड़ रहे या निजात पा चुके लोगो के लिए आवश्यक है

बीएलके हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर अमित अग्रवाल ने इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ब्रैस्ट कैंसर वर्कशॉप सेमिनार आयोजित किया। इस सेमिनार में मुंबई की ममता गोयनका बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थीं, जो खुद एक ब्रैस्ट कैंसर सर्वाइवर है। इस सेमिनार में डॉ. अग्रवाल के उपचार से ठीक हुए लगभग 100 से अधिक मरीज़ भी मौजूद थे, जिन्होंने आपस में अपनी समस्याओ को एक दूसरे से साझा किया तथा अपनी समस्याओ के बारे में डॉ. अमित अग्रवाल से सलाह ली।

Advertisement. Scroll to continue reading.

डॉ अग्रवाल ने वर्तमान में बढ़ रही स्तन कैंसर की समस्या पर प्रकाश डालते हुए लोगो को इस भयानक बीमारी से बचने के सुझाव तो दिए ही साथ ही साथ उन मरीज़ो से भी बातचीत की जो इस बीमार से उभर कर ठीक हुए हैं। इसके साथ ही साथ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ममता गोयनका ने भी अपने अनुभव  मौजूद लोगो के साथ साझा किए और बताया की उन्होंने किस प्रकार इस बीमारी से निजात पायी है। स्तन कैंसर जैसी तेजी से बढ़ रही समस्या के लिए डॉ. अग्रवाल की यह पहल अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकती है।

स्तन कैंसर विश्व में तीजी से बढ़ रही सबसे खतरनाक समस्या है। विश्व में भारत, अमेरिका और चीन के बाद स्तन कैंसर से सबसे ज्यादा प्रभावी देश रह है। वर्ष 2012 के आंकड़ों के अनुसार भारत में 144,937 महिलायें स्तन कैंसर से पीड़ित पाई गईं जिसमें 70,218 महिलायें मौत का शिकार हुईं। भारत में स्तन कैंसर की तेजी से बढ़ रही समस्या का प्रमुख कारण लोगो में  जागरूकता कमी मानी जा सकती है। ब्रैस्ट कैंसर की शिकार 60 फीसदी महिलाएं कैंसर की आखिरी स्टेज में जांच कराने के लिए डाक्टर के पास पहुंचती हैं, जिस से उन का इलाज नहीं हो पाता है।

कैंसर का दर्द आखिरी स्टेज में ही होता है, इसलिए शरीर में होने वाले किसी भी बदलाव या गांठ की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है. भारत में स्तन कैंसर सबसे अधिक 40 से 50 साल की महिलाओं में होता है जबकि पश्चिमी देशों में 60 से 70 साल की आयु में स्तन कैंसर अधिक होता है। बावजूद इसके यदि वर्तमान के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो अब भारत में दिन प्रतिदिन स्तन कैंसर के मामलों में वृद्धि हो रही है और महिलाओं मंय अब दूसरी सबसे बड़ी सामान्य बीमारी कैंसर बन कर उभरी है।

बीएलके हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर अमित अग्रवाल कहते हैं की इस सेमिनार के आयोजन का उद्देश्य स्तन कैंसर से निजात पा चुके लोगो के ऑपरेशन के बाद आने वाली समस्याओ को जानना और उन्हें मानसिक रूप से आगे के जीवन के लिए आत्मनिर्भर और मजबूत बनाना था। साथ ही डॉ. अमित बताते है की अमूमन स्तन कैंसर का पता चल जाने पर भी लोग इसे शरम के कारण छुपाने की कोशिश करते है जो की बहुत गलत है। जीवन शैली में जिस तरह से परिवर्तन आ रहा है और जिस तरह से लोग खान-पान पर ध्यान नहीं दे रहे है और अधिक मात्रा में जंक फ़ूड का इस्तेमाल कर रहे है इन बातो पर थोड़ा ध्यान देकर स्तन कैंसर से बचा जा सकता हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सेमिनॉर में मौजूद स्तन कैंसर से लड़ने वाले लोगों ने आपस में अपनी समस्याओ को एक दूसरे से साझा किया और अपनी समस्याओ को डॉ अमित के सामने रखा। सेमिनार में मौजूद लोगों को एक वरिष्ठ डॉ. द्वारा सलाह भी दी गयी कि कैंसर से लड़ रहे या निजात पा चुके लोगो के लिए आवश्यक है की वे अपनी दैनिक दिनचर्या में काम से काम 15 मिनट रोज हसें जिससे वे मानसिक तौर पर खुद को स्वस्थ महसूस कर पाएंगे और आगे के लिए स्वयं में आत्म विश्वास का अनुभव महसूस कर पाएंगे।

सेमिनार में मुख्या अतिथि के रूप में आई दो बार स्तन कैंसर से पीड़ित रह चुकीं ममता गोइन्का बताती है की स्तन कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है अतः सबसे ज्यादा आवश्यक यह है की अपने स्तन की हर महीने स्वयं से जाँच की जाये और अगर स्तन में किसी भी तरह का कुछ गिल्टी या अलग सा लगे तो तुरंत इसकी जाँच कराये क्युकि गिल्टी जितनी छोटी होगी इलाज़ में उतना अच्छा रहता है। स्तन कैंसर के कारणों पर प्रकाश डालते हुए गोइन्का ने बताया की जिस तरह से जीवन शैली में परिवर्तन आता जा रहा है साथ ही जिस तरह से खान पान में मिलावट की जा रही है वो स्तन कैंसर को बढ़ावा दे रही है।

XXXXXXX

Advertisement. Scroll to continue reading.

Breast Cancer Survivors come together against fatal illness

•    Pledge to be awareness ambassador
    Form a group to create alertness on breast health issues

Advertisement. Scroll to continue reading.

New Delhi: Dr Amit Agarwal, renowned doctor in the field of Medicine Oncology (Cancer treatment), organized a special workshop for breast cancer survivors and patients. The one of its kind workshop saw an open discussion on the problems faced by breast cancer patients during and after treatment; expectation from the hospitals; care to be taken during and after the therapy; Post therapy or surgery independence; etc. Over 100 patients treated and undergoing treatment by Dr Agrawal participated in the workshop. The workshop also had special session by Dr. Amit Agarwal and Mamta Goenka – A breast cancer survivor and warrior.

Speaking on the occasion Dr. Amit Agarwal said, “The main aim of this workshop is to form a group of breast cancer survivor which will work as platform for women empowerment. The group will work as a known force in Breast health issues. In India the major cause of this grave illness is lack of awareness amongst women. Being an issue largely of females this can be conquered only if our ladies can join together and fight as a united front.”

Patients and survivors discussed about their experiences and problems faced during and after the treatment. A lot of women survived of the disease face problem in claiming self-dependence. A little motivation and self help exercise regime can help them in kicking back to their regular life. This also helps them in pulling out of post-illness mental trauma. Mamta Goenka, a breast cancer survivor and now a warrior against the disease, motivated the participants with her experiences and also took an informative session on exercises to be done post treatment.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Mamta goennka in her address said that it is necessary for all of us to be conscious of our own health and body. Ratio of patients is drastically high in urban areas than rural and this is because of the lifestyle and diet we have adopted. One should always have a proper diet and a balanced lifestyle to avoid bring such critical burden on ourselves. She further added it should be made self-mandatory by each one of us to do self examination regularly, this ensures early detection and higher chances of treatment.

On the occasion a blood cancer patient turned awareness campaigner Sita Pental said “I know I am suffering from an incurable Disease but it doesn’t disheartens me. For sure I will die one day but I don’t want to die every day. I have only one mission to improve lives of cancer patients and make people aware of this fatal disease. I have taken up this noble cause and its gives me happiness and keeps me busy. At 84 I am completely fit and don’t have any other ailments even the one associated with age. I drive myself, fly to places in India and abroad and live my life to fullest.”

“If detected early, any cancer is treatable thus It is in our hand to know the problem and to deal with it early on. Almost 60% of the women suffering from breast cancer reach doctor in the last stage when treatment is almost impossible. 1-2% men have also been diagnosed with breast cancer in India. It is thus recommended not to overlook any change or cist in the body. With a little awareness breast cancer can be detected early and is one of most treatable disease in cancer.” Dr. Agarwal further added.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Breast Cancer is one of the fastest growing fatal diseases of the world. India ranks at number 3 in the world after America and China in number of cases reported but unfortunately proportionate deaths in India are much higher. Most of the cases reported in India are found to be in the age group between 40 to 50 years, while in western countries this is between 60 to 70 Years. The latest stats show an alarming rise in the breast cancer cases in India, in-fact cancer happens to be amongst top terminal illness in Indian women.

 

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रेस रिलीज़

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement