रजत ने अपने करियर की शुरुआत मीडिया जगत में वर्ष 2015 से की थी। वे कैमरा असिस्टेंट की पोस्ट पर तैनात हुए।
रजत ने दो जून की रोटी की तलाश में दो जून 2022 को न्यूज नेशन चैनल का दामन थाम लिया। इससे पहले रजत नेटवर्क 18 में बतौर कैमरामैन कार्यरत थे।
वे 2018 से 2022 तक नेटवर्क 18 में रहे। इससे पहले उन्होंने nnis न्यूज एजेंसी और चैनल वन जैसे संस्थानों में सेवाएँ दे चुके हैं।