चंडीगढ़ : प्रेस क्लब चुनाव में गत दिनो कुल 396 वोट पड़े । प्रधान पद के लिए बलविंदर सिंह जम्मू ,जनरल सेकेट्री नलिन आचार्य ,संजीव महाजन सैकेट्री, वाइस प्रेसिडेंट मंजीत सिद्दू , ज्वाइंट सैकेट्री जोगिन्दर सिंह ने प्रतिद्वंदियों को पराजित कर दिया। इस तरह चुनाव में बलविंदर सिंह जम्मू- नलिन आचार्य ग्रुप को रिकार्ड जीत मिल गई। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सजंय शर्मा ,वाइस प्रेसिडेंट अर्चना सेठी, ज्वाइंट सैकेट्री राजेश ढल्ल और कैशियर राकेश गुप्ता पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।