मुंबई। अंडरवर्ल्ड सरगना रवि पुजारी से एक पत्रकार को मारने की सुपारी लेने के आरोप में मुंबई पुलिस ने एक और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी छोटे-मोटे गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, विदेशों में भागे फिर रहे अपराधी रवि पुजारी ने मुंबई के एक पत्रकार को जान से मारने की सुपारी अपने कुछ पंटरों को दी थी। लेकिन पुजारी का यह मकसद पूरा नहीं हो सका।
इस संबंध में पुलिस ने तीन बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में शामिल चौथे बदमाश अब्दुल करीम अब्दुल लतीफ शेख (37) को गिरफ्तार कर लिया है। इस बदमाश ने इस सुपारी को अंजाम देने में शामिल अन्य बदमाशों को वाहन उपलब्ध कराया था।
उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस पहले ही इस मामले में तीन बदमाशों गोविंद राम सोनकर, आशुतोष वर्मा और रामबहादुर चव्हाण को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में और भी ज्यादा गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस के अनुसार, ये सभी चिंदीचोर हैं। जानकारों के अनुसार, पुलिस की नाकामी के कारण रवि पुजारी को बढ़ावा मिल रहा है। इन सभी का हाथ पिछले दिनों जुहू में फिल्म निर्माता करीम मोरानी के घर के बाहर गोलीबारी करने में भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ेंः