क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड चीटरों से रहें सावधान. कभी किसी तरह का फोन आए और एटीएम या क्रेडिट-डेबिट कार्ड का कोई भी डिटेल मांगा जाए तो बिलकुल न दें…. मुंबई में पत्रकारिता कर रहे शशिकांत सिंह कहते हैं- ”क्रेडिट कार्ड के नाम पर मुझे बेवकूफ बनाने का प्रयास किया गया… लेकिन हम तो ठहरे बनारसी… उसको दिया करारा जवाब….”.
सुनिए शशिकांत ने कैसे एक धोखेबाज को धैर्य से सुनने के बाद उसे लताड़ लगाई….नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें….