दैनिक जागरण ने बिहार में 6 जिलों के प्रभारियों को बदल दिया है। यह बदलाव पटना यूनिट से संबद्ध जिलों में किया गया है। इनमें 3 जिलों में डेस्क पर कार्यरत पत्रकारों को भेजा गया है।
बक्सर जिला प्रभारी कंचन किशोर को भोजपुर(आरा) भेजा गया है। भोजपुर में जिला प्रभारी का पद लंबे समय से रिक्त था। गोपालगंज प्रभारी मनोज उपाध्याय को बक्सर भेजा गया है।
पटना यूनिट के मुख्यालय में डेस्क पर कार्यरत मनीष कुमार को गोपालगंज का जिला प्रभारी बनाया गया है। वहीं, भागलपुर यूनिट मुख्यालय में डेस्क पर कार्यरत धीरज कुमार को जहानाबाद का जिला प्रभारी बनाया गया।
जहानाबाद में जिला प्रभारी का पद काफी समय से रिक्त था। पटना यूनिट के मुख्यालय में डेस्क पर कार्यरत विशाल आनंद को नालंदा(बिहारशरीफ) का जिला प्रभारी बनाया गया है।
वहीं, नालंदा के प्रभारी प्रशांत सिंह को पटना डेस्क पर बुला लिया गया है। इन्हें प्रादेशिक डेस्क का सहयोगी इंचार्ज बनाया गया है।
3 जिलों नालंदा, जहानाबाद और गोपालगंज में नए चेहरे को मौका दिया गया।