
Deoki Nandan Mishra-
राष्ट्रीय सहारा के साथ सफ़र यहीं तक…। 27 साल तक हम सहारा परिवार का हिस्सा रहे।
सहारा परिवार में जूनियर रिपोर्टर से मैंने 1993 में गोरखपुर से सफ़र शुरू किया था। स्टेट क्राइम हेड, यूनिट हेड, सम्पादक के बाद रीजनल हेड बहुत कुछ दिया सहारा इंडिया परिवार ने।
गोरखपुर से पटना, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ और नोएडा तक का सफ़र बहुत ही शानदार रहा।
सहारा इंडिया व सहारा न्यूज नेटवर्क परिवार के सभी साथियों को इस सफ़र में सहयोग देने के लिये धन्यवाद।
जल्द ही आगे के सफ़र के बारे में जानकारी साझा करूँगा।
वरिष्ठ पत्रकार देवकी नंदन मिश्रा की एफबी वॉल से.