धर्मशाला, 13 अक्तूबर। दैनिक जागरण धर्मशाला की बनोई स्थित यूनिट में कार्यरत 18 कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को सभी कर्मियों ने दैनिक जागरण की बनोई स्थित प्रेस के बाहर धरना व प्रदर्शन किया। ज्ञात रहे कि दैनिक जागरण ने इन सभी को हक के लिए आवाज उठाने के चलते सस्पेंड कर दिया है। ये सभी कर्मचारी मजीठिया वेज बोर्ड के तहत देय वेतनमान व एरियर की मांग कर रहे हैं।
इसके लिए इन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कंपनी के खिलाफ अवमानना की याचिका भी दायर कर रखी है। साथ ही श्रम विभाग के यहां भी शिकायत की है। इसके बावजूद दैनिक जागरण प्रबंधन नियमों कायदों को ताक पर रखकर मनमानी करने पर उतारू है। धर्मशाला यूनिट से सस्पेंड किए गए कर्मियों में दर्शन सिंह, युवराज सिंह, शांति स्वरुप त्रिपाठी, राजेश शर्मा, विमल अवस्थी, आशीष कुमार, शैलेश कुमार, राम केवल सिंह, सुनील कुमार, कपिल देव, पवन सिंह, संजय सिंह, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, अमर सिंह, राजवली यादव, मृत्युंजय कुमार, सीएन शुक्ला शामिल हैं।
Comments on “धर्मशाला में दैनिक जागरण के कर्मियों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन की तस्वीर देखें”
dte rho dosto in kamine maliko ko court nhi sudhar paya to bhagwan jarur sudhar dega, chand chatukaro ko khush kar beshak ye log kam nikal rhe hain aur kaam karne walo ko dutkar rhe hain lekin aapke khilaph khade hone walon ke sath bhi kal yhi sab hone wala hai