दैनिक जागरण के जिले के पत्रकारों पर दिवाली विज्ञापन लाने का भारी दबाव…
दिवाली पर दैनिक जागरण लखनऊ संस्करण का प्रबंधन अपने जिला प्रतिनिधियों पर भारी दबाव बनाकर विज्ञापन एकत्र करा रहा है. इसकी कमान सदुगुरु शरण सम्पादक खुद संभाले हैं. साथ ही जिला प्रभारी अपने संवाद सूत्रों को खरीखोटी सुनाकर हर हाल में विज्ञापन देने का फरमान आगे बढ़ा रहे हैं.
दैनिक जागरण के एक पेज के लिए विज्ञापन की कीमत 176000 रुपये रखी गयी है. लखीमपुर खीरी, हरदोई, गोंडा, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती समेत लखनऊ संस्करण के तहत आने वाले सभी जिलों में मारामारी मची है. संवाद सूत्रों से यहां तक कह दिया गया है कि जिसने विज्ञापन नहीं दिया वह दिवाली बाद बोरिया बिस्तरा उठा ले.
इस काम में जिला प्रभारी अपना नाम सम्पादक के सामने उंचा करने के लिए संवाद सूत्रों का खून चूस रहे हैं जबकि तमाम जिलो में संवाद सूत्रों का सरकारी विज्ञापन का कमीशन संस्थान सालों से दबाये बैठा है.
संवाद सूत्रों में से किसी को एक पेज तो किसी को हाफ पेज और किसी किसी को क्वाटर पेज विज्ञापन लाने का टारगेट दिया गया है. जिलों को सात सात पेज आवंटित किये गए हैं विज्ञापन के लिए.
One comment on “दिवाली पर विज्ञापन न ले आए तो बोरिया बिस्तर उठा लेना!”
विज्ञापन diwali ke shop pe