दैनिक जागरण में तबादलों की बयार चल रही है. राघवेंद्र चड्ढा को दैनिक जागरण हल्द्वानी में संपादकीय प्रभारी और जनरल मैनेजर बना कर भेजा गया है. चड्ढा अभी तक दैनिक जागरण कानपुर के संपादकीय प्रभारी हुआ करते थे. दैनिक जागरण में बड़े स्तर पर हुए संपादकों के बदलाव में आगरा और इलाहाबाद की यूनिटें भी प्रभावित हुई हैं. इलाहाबाद के संपादक अवधेश गुप्ता को आगरा की कमान सौंपी गई है.
आगरा के संपादकीय प्रभारी आनंद शर्मा को अब कानपुर में इसी जिम्मेदारी के साथ भेज दिया गया है. इलाहाबाद यूनिट के प्रभारी जगदीश जोशी बनाए गए हैं जो अभी तक दैनिक जागरण लखनऊ में कार्यरत थे. नोएडा ऑफिस में तैनात सतीश श्रीवास्तव को पानीपत का इंचार्ज बनाया गया है. झारखंड के स्टेट एडिटर कमलेश रघुवंशी को पहले ही नोएडा ऑफिस बुलाया जा चुका है. भागलपुर के किशोर झा को रांची और रांची के प्रभारी अश्विनी को पटना भेजे जाने की खबर भड़ास पर पहले ही छप चुकी है. दैनिक जागरण में अप्रैल के आखिरी हफ्ते ढेर सारे तबादले हुए जिनकी सूचना अब छनकर बाहर आ रही है. ये सभी ट्रांसफर 1 मई से प्रभावी हैं.
One comment on “अवधेश गुप्ता, आनंद शर्मा, राघवेंद्र चड्ढा, सतीश श्रीवास्तव समेत दैनिक जागरण के कई संपादकों का तबादला”
email me details