सहारा चीफ सुब्रत रॉय दुखी हैं कि उनके लोग उद्दंड हो गए हैं। कर्मचारियों को पूरी सैलरी टाइम पर देंगे नहीं, निवेशकों का पैसा लौटायेंगे नहीं, लेकिन चाहेंगे कि पूरी दुनिया अनुशासित बनी रहे।
पढ़िए ये पत्र-
सुब्रत रॉय पर लटकी गिरफ़्तारी की तलवार!
सहारा चीफ सुब्रत रॉय दुखी हैं कि उनके लोग उद्दंड हो गए हैं। कर्मचारियों को पूरी सैलरी टाइम पर देंगे नहीं, निवेशकों का पैसा लौटायेंगे नहीं, लेकिन चाहेंगे कि पूरी दुनिया अनुशासित बनी रहे।
पढ़िए ये पत्र-
सुब्रत रॉय पर लटकी गिरफ़्तारी की तलवार!
Comments on “सुब्रत राय दुखी हैं, पढ़िए ये पत्र”
सुब्रत राय को एक बार अपने कर्मचारियों के परिवार से मिलना चाहिए उनका जिवन कैसे चल रहा है उनके बच्चों का भविष्य कैसे खराब हो गया है एक बार सुब्रत राय ये बता देते में अपने परिवार कितना खर्च करता हूँ और आपके परिवार को भुखा रखता हूं में तुम्हारी सैलरी इतने साल से नहीं दी है उनको पत्र लिखकर ये बताना चाहिए कि तम्हारे भविष्य को बिगाड़ ने वाला कौन है अगर तुम पैसे मागोगे तो तुम ये मिलेगा अरे भाई अपने कर्मचारियों को उनकी महनत का महनताना दो | इस पर वीचार करो ना की ऐसी नौहबत क्यों आ रही है इस का हल निकालो ना की उनको धमकाओ |
Yes ye bat sach hai