बिहार में एक बड़ा रोचक मामला मीडिया जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. दैनिक भास्कर ने एक खबर छापी, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से संबंधित. यह खबर बिहार सरकार की इस शैक्षणिक संस्थान के खिलाफ था. संस्था के लोगों को इस खबर से ऐसा गुस्सा आया कि सफाई देने के लिए दैनिक जागरण, प्रभात खबर और हिंदुस्तान अखबार में फुल फुल पेज का विज्ञापन दे दिया.
इस विज्ञापन में शुरुआत ही यहां से की कि दैनिक भास्कर झूठ, भ्रामक, मगढ़ंत खबरें छाप रहा है. इसके बाद भास्कर के आरोप और संस्था की सफाई को पूरे पेज पर विस्तार से छापा गया.
ये विज्ञापन कई रोज से तीनों अखबारों में पूरे बिहार में छप रहा है. दैनिक भास्कर वाले मन मसोस कर बैठे हैं कि उनकी खबर का फल दूसरे अखबार वाले काट रहे हैं.
ऐसा लगता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सफाई देने के लिए दूसरे अखबारों में फुल फुल पेज विज्ञापन जानबूझ कर दिया.
इस हथियार से उसने दो काम कर दिए.
एक तो दैनिक भास्कर को लाखों के विज्ञापन से वंचित कर दिया.
साथ ही जो विज्ञापन दूसरे अखबारों में दिया उसमें भास्कर पर लिखित रूप में झूठी खबर छापने का आरोप लगाकर अखबार की ब्रांड वैल्यू को गिरा दिया.
ये तरीका आजकल बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है.
देखें दैनिक भास्कर में छपी खबर और दूसरे अखबारों में छपी फुल फुल पेज की सफाई वाला विज्ञापन….
दैनिक भास्कर में छपी संस्था के खिलाफ खबर….
पहले छोटा सा विज्ञापन देकर संस्था ने सफाई दी, बाद में इसे फुल पेज कर दिया….
हिंदुस्तान में प्रकाशित विज्ञापन….
प्रभात खबर में प्रकाशित विज्ञापन….
दैनिक जागरण में प्रकाशित विज्ञापन….
One comment on “भास्कर में खबर छपी तो बदले में जागरण, प्रभात खबर, हिंदुस्तान को फुल-फुल पेज विज्ञापन मिला!”
यह तो सच है बेबसी,
पहले अखबार बिकता था खबरें छपती थी।
आज खबरें बिकती है अखबार छपता है।
और हाँ
यह विज्ञापन न अखबार की कलम को लिखने से संकोच करती है।