Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

मोदी राज में देश की न्यायपालिका और पत्रकारिता बेबस-पंगु नजर आ रही… (एक पत्रकार की आपबीती)

Arvind Singh : पिछली दो बार से पटियाला हाउस कोर्ट की रिपोर्टिंग में जो हम लोग झेल रहे हैं, मैं ईमानदारी से मानता हूँ कि उसने देश में “intolerance” को लेकर हो रही बहस में मेरे पहले के विचार को बदला है. अपने करियर में तो याद नहीं कि कभी कोर्ट रिपोर्टिंग में ऐसे मुशिकल हालात हमने झेले हों. एजेंसी का रिपोर्टर होने के चलते और अपने पत्रकार साथियों के सहयोग के चलते, जिन केवल 5 लोगों को आज पटियाला हाउस कोर्ट रूम में सुनवाई को कवर करने की सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिली, मैँ भी उनमें था.

Arvind Singh : पिछली दो बार से पटियाला हाउस कोर्ट की रिपोर्टिंग में जो हम लोग झेल रहे हैं, मैं ईमानदारी से मानता हूँ कि उसने देश में “intolerance” को लेकर हो रही बहस में मेरे पहले के विचार को बदला है. अपने करियर में तो याद नहीं कि कभी कोर्ट रिपोर्टिंग में ऐसे मुशिकल हालात हमने झेले हों. एजेंसी का रिपोर्टर होने के चलते और अपने पत्रकार साथियों के सहयोग के चलते, जिन केवल 5 लोगों को आज पटियाला हाउस कोर्ट रूम में सुनवाई को कवर करने की सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मिली, मैँ भी उनमें था.

लेकिन हकीकत ये है कि खबर होने के बावजूद हम खबर तुरंत नहीं चला पाये. सुप्रीम कोर्ट का सुरक्षा देने का आदेश था. पुलिस सुरक्षा का पूरा तामझाम था. लेकिन तब भी कन्हैया को न केवल कोर्ट परिसर में पीटा गया बल्कि कोर्ट रूम के ठीक सामने वाले रूम तक एक हमलावर पहुंच गया. वो भी DCP और जॉइंट रजिस्ट्रार हाई कोर्ट की मौजदूगी में. पुलिस ने पूछा कौन है तो वो अपना नाम क्यों बताऊं, कहकर भाग निकलने में कामयाब रहा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

हालात ये हैं कि हम लोगों के पास कोर्ट रूम में खबर थी लेकिन खबर नहीं चलवा सकते थे. मोबाइल बाहर सरेंडर कर दिया था और एक एजेंसी का रिपोर्टर होने के चलते मुझे खबर फ़्लैश करानी थी. मजबूरन एक वकील के चैंबर की शरण ली. उसकी लैंडलाइन से फोन कर ऑफिस को लिखवाता हूँ. खबर सबसे पहले ब्रेक होने के चलते मुझे ऑफिस की वाहवाही तो थोड़ी देर के लिए मिल गयी पर अगले ही पल मुश्किल थी. बाकी चार रिपोर्टर साथी तो जा चुके थे. यकीन मानिय, बाहर नारेबाजी हो रही थी. मेरा मोबाइल जिस साथी के पास होगा, वो कहाँ, किस हालात में होगा, मुझे कुछ पता नहीं था. और, ऐसे हालात में, चैंबर से बाहर निकलने की हिम्मत करने में मुझे दस मिनट लग गये.

खैर ये तो एक बानगी थी. बहुत कुछ झेला मेरे दूसरे साथियों ने. मुझसे कहीँ ज्यादा मुश्किल हालात. मारपीट से लेकर गाली गलौच तक. कल 800 पत्रकारों ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार को ज्ञापन दिया था. मार्च किया था. हालांकि मैँ उसमें नही था. पर कुछ नहीं बदला. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद भी. हालात का जायजा लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट की टीम पटियाला कोर्ट पहुँचती है. उनसे बदतमीजी होती है. सुप्रीम कोर्ट पैनल के सदस्य दुष्यंत दवे सुरक्षा प्रबंधों की खामियों को लेकर इलाके के डीसीपी पर चिल्लाते हैं. वहीं डीसीपी निरुत्तर, असहाय नजर आते हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आप आपने घर पर टीवी देखते हुए खुश हो सकते हैं कि “राष्ट्रद्रोही” कन्हैया को पीटा गया पर सच ये है कि हालात इस कदर बिगड़ जाएं कि देश की न्यायपालिका और पत्रकारिता बेबस व पंगु बनाने को कोशिश हो, वो बेबस नजर आयें तो यकीन मानिये कि ये किसी के लिए भी, फिर आपकी कोई भी विचारधारा क्यों न हो, शुभ संकेत कतई नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट कवर करने वाले पत्रकार Arvind Singh के फेसबुक वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement