दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, पंजाब केसरी, अमर उजाला, हिन्दुस्तान, दैनिक सवेरा, राजस्थान पत्रिका व अनेक समाचार पत्रों में ‘हम फेक न्यूज के खिलाफ हैं’, ‘हम पेड न्यूज के खिलाफ हैं’ किस्म के दावे छापे जाते रहे हैं.
पर यही अखबार ख़बरनुमा शक़्ल में भ्रामक विज्ञापन समय समय पर अपने अखबारों के पहले या अंदर के पन्नों पर कई वर्षों से प्रकाशित किये जा रहे हैं.
अपने सम्पादकीय में सिद्धान्तों और नैतिकता का उपदेश देने वाले मीडिया समूह अपने व्यावसायिक हितों के लोभ के वशीभूत होकर ऐसे कुकृत्य के द्वारा देश और समाज की अपूर्णीय क्षति कर रहे हैं.
देखें एक अखबार ने फ्रंट पेज पर क्या छाप रखा है-
Comments on “फेक न्यूज़ के खिलाफ होने का दावा करने वाले मीडिया समूह ये क्या छाप रहे हैं!”
ख़ुद ही फ़ेक न्यूज़ बनाते हैं ख़ुद फैलाते है ये संघी लोगों का अख़बार है