प्रभात खबर में भी अब मीडिया कर्मचरियों को होश आ गया है. वो भी अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार दिए गए अपने हक को पाने के लिए लड़ने को आतुर हैं. इसका प्रमाण प्रभात खबर के कर्मचारियों ने form C भर के साबित किया है. प्रभात खबर के देवघर, धनबाद, जमशेदपुर, राँची के सभी कर्मचारियों ने असिस्टेंट लेबर कमिश्नर के समक्ष अपने अधिकार के लिए आवाज उठाई और form C भर के आवेदन दिया.
साथ ही ये फैसला लिया कि अब चुप नहीं बैठेंगे. प्रभात खबर के आला अधिकारियों के नाक के नीचे बिद्रोह का बिगुल बज चुका है. अब जैसे भी हो, जो भी करना पड़े पर मजीठिया वेज बोर्ड के हिसाब से सेलरी और एरियर लेकर रहेंगे।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.