अनिल अंबानी वाले रिलायंस समूह के जो एंटरटेनमेंट टीवी चैनल हैं, उनका अधिग्रहण करने का ऐलान जी ग्रुप ने किया है. जी ग्रुप के निदेशक मंडल ने अनिल अंबानी के टीवी चैनल्स ‘बिग मैजिक’ और ‘बिग गंगा’ के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है. ‘बिग मैजिक’ हिंदी कॉमेडी चैनल है. ‘बिग गंगा’ एक भोजपुरी एंटरटनेमेंट चैनल है. अनिल अंबानी वाले रिलायंस समूह के पास 4 टीवी चैनलों के लाइसेंस भी हैं जिसे जी ग्रुप ने खरीद लिया है.
अधिग्रहण के बाद अनिल अंबानी का रिलायंस समूह टीवी चैनल्स से संबंधित जितनी कंपनियां संचालित करता है, उन सबका मालिकाना हक जी समूह के पास आ जाएगा. ये कंपनियां हैं- रिलायंस बिग ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, बिग मैजिक लिमिटेड, अजालिया ब्रॉडकास्ट प्राइवेट लिमिटेड और जनरल एंटरटेनमेंट ब्रॉडकास्टिंग बिजनेस.