गया (बिहार)। कल सुबह स्टेशन सेंटर के हिन्दुस्तान के एजेंट ने अपने साथियों के साथ अखबार बिक्री कर अपनी पढ़ाई का खर्च चलाने वाले सूरज प्रजापति की पैसों के लेनदेन को लेकर पिटाई करने के बाद सूरज सहित कुछ अन्य वितरकों के खिलाफ पुलिस थाने में लूटपाट व मारपीट की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी. पीड़ित वितरक सूरज ने भी थाने में पूरे घटनाक्रम के साथ रिपोर्ट की अर्जी दी है.
इस घटना से आक्रोशित करीब 50 वितरकों ने आज शाम मीटिंग कर सर्वसम्मति से कल सुबह हिन्दुस्तान की बिक्री के बहिष्कार का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में विवाद के समाधान के लिए हिन्दुस्तान के सेल्सहेड को भी बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया.
नीचे देखें तस्वीर… गया में हिन्दुस्तान एजेंट द्वारा वितरक के साथ की गई मारपीट के विरोध में मीटिंग करते वितरक गण…