राजगढ़ (म.प्र.) : राज्य शासन द्वारा गठित जूरी द्वारा आंचलिक ग्रामीण पत्रकारिता पुरस्कार के लिए जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द बड़ोने का चयन किया गया है. पुरस्कार का चयन वर्ष 2009 के लिए किया गया है. आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार में 51 हजार रुपए और स्मृति-चिन्ह भेंट किया जायगा. चयनित पत्रकार गोविन्द बड़ोने को राज्य–स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जायगा.
आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार के लिए गोविन्द बड़ोने के चयन पर वरिष्ठ पत्रकार प्रेम वर्मा, सत्येन्द्र भारिल्ल, भानू ठाकुर, मोहम्मद अली, नरेन्द्र जैन, तनवीर वारसी, राजीव शेखर शर्मा, संभागीय अधिमान्यता समिति के सदस्य ओम व्यास, संतोष पुष्पद, रमेश मालवीय, पुरषोत्तम वैष्णव, शैलेन्द्र शर्मा, कमल चौरसिया, बी.के.तिवारी, आनंद त्रिपाठी, मुर्तुजाभाई, जितेन्द्र सेन और नितिन डांगरा आदि पत्रकारों ने बधाईयां दी है.
Comments on “आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार के लिए गोविन्द बड़ोने का चयन”
SUBH KAMNA