लखनऊ : राज्य सरकार द्वारा फिल्मों के निर्माण के लिए प्रोत्साहन दिए जाने की उम्मीदों के साथ अभिनेता गोविंदा राजधानी क्षेत्र में अपना एक्टिंग स्कूल खोलने जा रहे हैं। उन्होंने लखनऊ के देवा रोड पर इसके लिए एक लाख वर्ग फीट जमीन भी देख ली है। तीन महीने के भीतर जमीन की रजिस्ट्री हो जाने के संकेत हैं। एक्टिंग स्कूल के साथ वह अन्य तरह की गतिविधियों को भी आयाम दे सकते हैं।
मंगलवार की शाम गोविंदा अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वे अपने दूर के रिश्तेदार और प्रॉपर्टी डीलर विवेक के साथ मोहनलालगंज में दो जगह पर जमीनें देखीं। इसके बाद वो सीधे ताज होटल चले आए। बुधवार दोपहर वे अपने एक्टिंग स्कूल के लिए जमीन देखने देवा रोड गए। यहां उन्होंने एक लाख वर्ग फीट के एक प्लॉट को एक्टिंग स्कूल खोलने के लिए परफेक्ट बताया। इसके बाद वे शाम छह बजे की फ्लाइट से मुंबई लौट गए। एक प्रॉपर्टी डीलर के मुताबिक गोविंदा के लखनऊ आने का मुख्य उद्देश्य एक्टिंग स्कूल के लिए एक सही लोकेशन पर जमीन तलाशना था। इसके लिए मोहनलालगंज की दो जगहों पर जमीन देखने गए, लेकिन वहां पर एक्टिंग स्कूल लायक जमीन नहीं पसंद आई।