{jcomments off}कल शाम चार बजे ‘हरियाणा न्यूज’ की पूरी ग्राफिक्स टीम ने रिजाइन दे दिया. इस्तीफे का कारण नवजोत सिद्धू हैं जो कि काफी समय से अपनी बदतमीजियों के कारण चर्चा का विषय बनी हुई हैं. नवजोत सिद्धू ग्राफिक्स में अपनी नई टीम लाने के चक्कर में पुराने लोगों से बदतमीजी काफी समय से कर रही हैं. इस कारण कल एक दो नहीं बल्कि पूरी ग्राफिक्स टीम ने रिजाइन दे दिया. ज्ञात हो कि हरियाणा न्यूज कई तरह के घृणित मामलों में फंसे कुख्यात गोपाल कांडा का न्यूज चैनल है.