वरिष्ठ पत्रकार हरीश खरे द ट्रिब्यून के नए एडिटर-इन-चीफ होंगे। वह अखबार के निवर्तमान एडिटर-इन-चीफ राज चेंगप्पा का स्थान लेंगे। चेंगप्पा इंडिया टुडे समूह के ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर का पदभार संभालने वाले हैं।
चार दशक से पत्रकारिता में सक्रिय एवं राजनीति विज्ञान में डॉक्टरेट हरीश खरे वर्ष 2009 से 2012 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रह चुके हैं और उन्होंने वर्तमान प्रधानमंत्री पर ‘हाऊ मोदी वोन: मेमरीज ऑफ 2014 इलेक्शंस’ पुस्तक भी लिखी है। वह लगभग डेढ़ दशक तक ‘द हिंदू’ के रेजिडेंट एडिटर और ब्यूरो चीफ रहे हैं। इसके अलावा वह ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ अहमदाबाद के भी रेजिडेंट एडिटर रहे हैं।