सहारा समय यूपी यूके न्यूज चैनल में असाइनमेंट पर अपनी सेवा दे रहे युवा पत्रकार हर्ष पांडेय पर चैनल प्रबंधन ने भरोसा जताया है और अब उन्हें कानपुर ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई है.
26 वर्षीय हर्ष पांडेय इससे पहले कई संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और नोएडा के फील्ड रिपोर्टर रह चुके हैं।
वे सहारा समय यूपी यूके में 2 साल से असाइनमेंट पर कार्यरत थे।
खबर है कि कानपुर ब्यूरो इंचार्ज संजीव सिंह को लखनऊ भेज दिया गया है। उनकी जगह हर्ष पांडेय को नोएडा से कानपुर भेजा जा रहा है।
एक आंतरिक मेल के जरिए हर्ष पांडेय को सात दिनों के भीतर अपनी नई जिम्मेदारी संभालते हुए इसकी सूचना सहारा मीडिया के एचआर डिपार्टमेंट को देने को कहा गया है।