चंदौली (यूपी) में हिंदुस्तान के एक पत्रकार की दबंगई का मामला सामने आया है. इसका शिकार एक पत्रकार ही है. इस आडियो में एक पत्रकार दूसरे पत्रकार को धमकी दे रहा. हाथ तोड़ने की बात कह रहा. धमकी देने वाले पत्रकार का नाम दीपक सिंह है. यह हिंदुस्तान अखबार के संवाददाता व चंदौली में उपजा के जिलाध्य्क्ष भी हैं. वहीं भुक्तभोगी पत्रकार का नाम मुकेश तिवारी है.
पिछले दिनों मिर्जापुर पुलिस ने पड़ाव निवासी शानू खान नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था. शानू खान का आपराधिक रिकॉर्ड है. वह उपजा में शामिल हो गया था ताकि पत्रकारिता का चोला ओढ़कर पुलिस की गिरफ्त से बचा रहे. जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया तो मुकेश ने इस खबर को वाट्सअप ग्रुप में चला दिया. इसके बाद उपजा जिलाध्य्क्ष होने के नाते दीपक सिंह ने फ़ोन करके मुकेश को धमकी दे डाली. यह प्रकरण सितंबर महीने के लास्ट का है.
सुनें टेप : https://youtu.be/Rv5pn6VEgnY