हेमराज सिंह चौहान ने हिंदुस्तान अखबार के डिजिटल प्लेटफार्म लाइव हिंदुस्तान में ज्वाइन कर लिया है। हेमराज यहां स्पोर्ट्स टीम के हिस्से होंगे।
हेमराज सिंह चौहान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में इंडिया टीवी से ट्रेनी के तौर पर की थी। इंडिया टीवी के आउटपुट डिपार्टमेंट में करीब साढ़े तीन साल काम करने के बाद वो न्यूज 24 एसोसिएट प्रोड्यूसर बनकर आए। लेकिन उन्होंने साल 2016 में डिजिटल मीडिया में शिफ्ट कर लिया।
इसके बाद उन्होंने नेशनल दस्तक और बाद में राजस्थान पत्रिका के डिजिटल वेंचर कैच हिंदी में काम किया। उन्होंने वहां टीम लीड की और फिर लोकसभा चुनाव 2019 में स्पेशल प्रोजेक्ट के लिए वन इंडिया हिंदी पहुंचे।
नवंबर 2019 में इस्तीफा देने के बाद उन्होंने फ्रीलांस के तौर पर काम किया और लॉकडाउन के दौरान पहाड़ के बारे में खूब लिखा।
हेमराज चौहान ने जामिया मिलिया इस्लामिया से टीवी जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है। हेमराज सिंह, चौहान सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं और वहां बेबाकी से अपनी बात रखते हैं।
हेमराज मूलतः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं और पहाड़ के मुद्दों के लेकर काफी संवेदनशील हैं।