हेमराज सिंह चौहान ने डिज़िटल मीडिया में एक कदम और बढ़ाते हुए नया ठिकाना खोज़ लिया है. वो अब राजस्थान पत्रिका के डिज़िटल सेगमेंट में कैच हिंदी वेबसाइट के लिए काम करेंगे.. इससे पहले उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को छोड़कर नेशनल दस्तक वेब पोर्टल में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर डिज़िटल मीडियम में नई पारी की शुरुआत की थी.
हेमराज सिंह चौहान को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का पांच साल का तजुर्बा है. उन्होंने न्यूज़ 24 में एसोसिएट प्रोड्यूसर और इंडिया टीवी में क़रीब सवा 3 साल तक असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. वो जामिया मिलिया इस्लामिया में टीवी जर्नलिज्म में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं.