Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

मोदीजी, आपसे अखबार मालिक अग्रवाल गुप्ता गोयल कोठारी गोयनका भरतिया माहेश्वरी जैन दर्डा शिंगोटे वगैरह बिल्कुल नहीं डरता!

धर्मेंद्र

मोदी जी के नाम खुली पाती…

हम सबके आदरणीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बारे में एक बात बड़ी मशहूर है कि वह अपने किसी फैसले से कभी पीछे नहीं हटते… लेकिन चूंकि वह अभी सोशल मीडिया से दूरी बनाने की केवल सोच रहे हैं, इसलिए वह दूर हो ही जाएंगे, फिलहाल कह पाना आसान नहीं है !

वैसे मैं स्वागत करूंगा, बशर्ते वह सोशल मीडिया से हमेशा के लिए हट जाएं… कारण कि इस सोशल मीडिया की व्यस्तता के चलते उन्हें इस बात का पता करने का वक्त ही नहीं मिलता कि असल मीडिया में आखिर चल क्या रहा है ? अंदर के ही पन्नों पर सही, पर अखबार में अब भी कुछ ऐसी खबरें प्रमुखता पा जाती हैं, जो हमारी आत्मा को झिंझोड़ सकती हैं… लेकिन इसीलिए या फिर कारण कुछ और होगा, आईफोन से खेलने वाले हमारे मोदी जी को अखबार की सुर्खियों पर दृष्टि डालने के बजाय अखबार के मालिकों पर कृपादृष्टि बरसाने में ज्यादा रुचि जान पड़ती है !!

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसमें दो राय नहीं कि आपकी राष्ट्रवादी नीतियों के लिए भारतवर्ष सदैव आपका ऋणी रहेगा प्रधान मंत्री जी, पर इस बात के लिए आपको कोसा भी हमेशा जाएगा कि नए रोजगार का सृजन करने में आपकी सरकार जितनी विफल रही है, उससे कहीं ज्यादा उसे नौकरी से निकलवाने में सफलता मिली है… जी हां, आम नागरिक यदि लगी-लगाई नौकरियां गंवा रहे हैं तो इसीलिए, क्योंकि झटके में अपने कर्मचारियों को संस्थान से बाहर का रास्ता दिखा रहे मालिकों के हाथ की कठपुतली बन गए हैं आप…

ऐसे में इमरान खान और बाजवा तो आपके नाम से खौफ खा रहे हैं, पर कोई अग्रवाल-गुप्ता-गोयल-कोठारी-गोयनका-भरतिया-माहेश्वरी-जैन-दर्डा-शिंगोटे वगैरह आपसे बिल्कुल नहीं डरता है ! आपकी सरकार को यह जानने में कोई दिलचस्पी नहीं है कि भारत सरकार की अधिसूचना और माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोहर लगाने के बावजूद अखबार के मालिकों ने अभी तक अपने कर्मचारियों को मजीठिया अवार्ड से लाभान्वित क्यों नहीं किया है ?

Advertisement. Scroll to continue reading.

अगर सोशल मीडिया से हटने के बाद समय मिलने लगे तो इस बारे में पता कीजिएगा जरूर… सुप्रीम कोर्ट के आदेश का मखौल उड़ा रहे अखबार मालिकों को भी आप कानून का पालन करने के लिए बाध्य नहीं कर पाए तो हम यही समझेंगे कि स्वयं को उपकृत करवाने की ही खातिर आपकी सरकार ने आंखें मूंद रखी हैं… ऐसे में प्रिंट मीडिया, खासकर हम पत्रकारों-गैर पत्रकारों का इतिहास कभी आपको माफ नहीं कर पाएगा… मैं तो बिल्कुल भी नहीं !

आपके फैसले की प्रतीक्षा में,

Advertisement. Scroll to continue reading.

धर्मेन्द्र प्रताप सिंह
प्रिंसिपल करेस्पान्डेंट
दैनिक भास्कर, मुंबई
ई-मेल: [email protected]
मोबाइल: 9920371264

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. आम इमली मोदी

    March 4, 2020 at 7:49 am

    मोदी की जल्द विनाश होने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement