हिंदुस्तान अखबार के रुड़की एडिशन में बड़ी संख्या में गलतियां प्रकाशित हो रही हैं. मैटर तो मैटर, अब हेडिंग का भी बुरा हाल है. आज के रुड़की एडिशन में ही एक खबर में पैगम्बर साहब को ‘हमारे संवाददाता’ लिखकर संबोधित किया गया है. एक शीर्षक में ‘नासूर’ को ‘नासुर’ लिख दिया है. देखें आप भी….
One comment on “क्या ‘पैगंबर इस्लाम’ हिंदुस्तान अखबार के ‘हमारे संवाददाता’ हैं! देखें”
आप ने भी जो हेडिंग बनाई है गलती को उजागर करने के लिये वह उस गलती से बड़ी गलती है जिसे दैनिक हिन्दुस्तान ने प्रकाशित किया है।हिन्दुस्तान संवाददाता की खबर में केवल (:) छूट गया है जिसे समझा जासकता है।परंतु आप की हेडिंग पर हमें कड़ी आपत्ति है।आप जैसे सुलझे हुए व्यक्ति से ऐसी आशा हम नहीं करते कि अंजाने में ही सही आप इस तरह के शब्दों का प्रयोग करेंगे।