उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रीजनल न्यूज चैनल इंडिया वायस ने पिछले दिनों लखनऊ में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह मे मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य थे. केशव ने इंडिया वाइस चैनल के सीईओ अनिरूद सिंह समेत सभी जिम्मेदारों को बेहतरीन खबरों के प्रस्तुतिकरण को लेकर खुलेमंच से जमकर तारीफ की. लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में यूपी के सबसे ज्यादा लोकप्रिय बीस राजनेताओं की सूची भी जारी की गयी.
न्यूज चैनल के सीईओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि हमने इस लिस्ट में उन नेताओं पर चर्चा नहीं की जो केंद्र की राजनीति में ज्यादा सक्रिय हैं. जिन नेताओं की चर्चा यूपी को लेकर हुई, उसे हमने अपनी सूची में रखा है. इस समारोह मे विभिन्न क्षेत्रों मे अहम योगदान निभाने वाले राज्य के कई प्रमुख हस्तियों को भी उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने हाथों से सम्मानित किया. इस समारोह में उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हदयनारायण दीक्षित, मंत्री स्वाती सिंह, आशुतोष टंडन, मोती सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्य, सत्यदेव पचौरी, मोहसिन रजा, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, सपा से अर्पणा यादव, नरेश उत्तम, उदयवीर सिंह, एमएलसी सुनील साजन, मुस्लिम धर्मगुरू कल्बे सादिक, रासिद फिंरगी महल, यसूब अब्बास समेत दर्जनों आईएएस और आईपीएस अफसरों व मीडिया के कई नाम भी शामिल हुए.