इंडिया टीवी के डिप्टी इक्सक्यूटिव एडिटर प्रखर श्रीवास्तव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आउट पुट इक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में न्यूज 24 ज्वॉइन कर लिया है।
पिछले 10 वर्षों से टीवी व अखबारों में रहे रवि यादव ने चंडीगढ़ से चलने वाले एएल तहलका न्यूज़ चैनल को अलविदा कह दिया है । रवि यादव ने 15 मई से अपनी नई पारी इंडिया न्यूज़ के साथ शुरू की है । यादव अब भी पहले की भाँति दिल्ली में ही अपना कार्य करेंगे ।
Comments on “इंडिया टीवी से प्रखर पहुंचे न्यूज 24, रवि ने ज्वॉइन किया इंडिया न्यूज”
A very warm welcome Prakhar Shrivastava. Aapke anubhav ka News24 ko phayda milega. Aapke jaise talented producer ke aane se channel ki takdir badal jayegi
प्रखर सर .. अगर इनके बारे में जानना हो तो आप इनके अंदर काम करने वाले जूनियर्स से पूछिये… वो आपको बता देंगे कि ये शख्स किस तरह से अपने जूनियर्स का भी हीरो है .. घमंड इस व्यक्ति के अंदर है ही नहीं .. अपने जूनियर्स के साथ भी इनका बर्ताव ऐसा है कि कोई इन्हें अपना दोस्त मान लेता है तो कोई इन्हें अपना बडा भाई .. आज भले ही मैं मीडिया में नहीं हूं लेकिन मेैंने इतना अच्छा इंसाान बहुत कम देखा है .. मैं उनका जूनियर था .. वो जब भी कभी मिलते बड़े भाई की तरह ही प्यार से मिलते .. मुझे कई बार इन्होंने जॉब का ऑफर भी दिया .. प्यार से कई बार गले लगाया .. मैं मीडिया जैसी जगह में ऐसे अच्छे इंसान को देख कर आज भी हैरान हूं
प्रखर की गिनती आउटपुट के चमत्कारी पुरुषों में होती है. न्यूज २४ अब वंबर १बन जाएगा
I worked under Prakhar Shrivastava in zee news 10 years ago…he is one person who believes in hard work and makes other person also work hard….the only person in delhi media whom I remember helped me in my difficult time and it was not just me but there were many such people whom he helped if he believed that they are honest and hard working….and it is this reason that prompted me to comment on this site even when I am no more in media…god bless you Prakhar sir…hope one day I will meet you again…