इंडिया न्यूज पहुंचीं अंजलि, नरेश नोएडा आफिस से अटैच, ओमप्रकाश अश्क फिर जुड़े खबर मंत्र से

अंजलि उपाध्याय ने इंडिया न्यूज चैनल ज्वाइन किया है. उन्होंने सेल्स में मेरठ क्षेत्र का जिम्मा दिया गया है. अंजलि जी न्यूज समेत कई चैनलों में काम कर चुकी हैं और प्रतिभावान मीडियाकर्मी हैं. अंजलि ने जानकारी दी कि उन्होंने अपने जी न्यूज के कार्यकाल के दौरान कुछ लोगों की हरकतों की लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी, जिसके कारण वो लोग उनको लेकर अनर्गल चीजें मीडिया में फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अंजलि ने बताया कि भड़ास पर भी कुछ लाइनें उनको लेकर प्रकाशित हुई है (जिसे अब हटा दिया गया है), जिससे वो आहत हुई हैं. ऐसे अनर्गल और निराधार आरोपों को आधार बनाकर प्रबंधन को मेरे खिलाफ भड़काया जा रहा है जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हैं. 

इंडिया न्यूज़ के स्ट्रिंगर ने किया लाखों का फर्जीवाड़ा, रिपोर्ट दर्ज, आरोपी फरार

इंडिया न्यूज़ (म.प्र.) के स्ट्रिंगर अनिल पटेल के खिलाफ डिंडोरी जिले के शाहपुर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज़ कराया गया है। आरोपी स्ट्रिंगर श्रमजीवी पत्रकार संघ का जिला महासचिव भी है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद वह अपने ठिकाने से फरार हो गया है। पुलिस उसे तलाश रही है। 

इंडिया टीवी से प्रखर पहुंचे न्यूज 24, रवि ने ज्वॉइन किया इंडिया न्यूज

इंडिया टीवी के डिप्टी इक्सक्यूटिव एडिटर प्रखर श्रीवास्तव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आउट पुट इक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में न्यूज 24 ज्वॉइन कर लिया है। 

‘न्यूज इंडिया’ की गंदी राजनीति के शिकार हुए महेश शर्मा ने ‘इंडिया न्यूज’ ज्वॉइन किया

जयपुर : यहां न्यूज इंडिया में कार्यरत कैमरामैन महेश शर्मा को चैनल की गंदी राजनीति का शिकार होना पड़ गया। बताया जाता है कि महेश ने चैनल के जयपुर ब्यूरो चीफ किशोर शर्मा के ऑफिस में समय पर नहीं आने और बड़ी खबरें मिस होने की शिकायत चैनल प्रबंधन से कर दी थी। ये बात किशोर शर्मा को नागवार गुजरी और उन्होंने चैनल में अपनी लॉबी का सहारा लेकर कैमरा मैन महेश को चैनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

मजीठिया के कारण सैलरी रोककर तीन माह से टरका रहा इंडिया न्यूज

अंबाला : ‘इंडिया न्यूज’ में कार्यरत हरेंद्र सिंह को पिछले 25 दिसंबर 2014 से आज तक अपनी सैलरी का एक धेला नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि प्रबंधन का दायित्व संभाल रहे कोई राबीन सर उनसे कहते हैं- ‘आदेश कर दिया गया है, जाकर ऑफिस से सैलरी ले लो’ और ऑफिस में एचआर वाले एकाउंट वालों से बात करने के लिए कहते हैं। अब कैसे अपनी सैलरी प्राप्त करें।