आई नेक्स्ट बनारस से खबर है कि दो लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. एक माह के अंदर एक जूनियर और एक सीनियर रिपोर्टर के आई नेक्स्ट छोड़ने से आफिस में माहौल गरम है. जूनियर रिपोर्टर का नाम है अनूप अग्रहरि. 6 साल से अधिक समय से कार्यरत क्राइम रिपोर्टर गोपाल मिश्र ने भी इस्तीफा दे दिया है. गोपाल ने ईनाडु समूह के भारत पोर्टल को ज्वाइन किया है. मार्केटिंग में एक्जीक्यूटिव विजय सिंह ने आई नेक्स्ट छोड़कर बनारस में ही हिंदुस्तान अखबार में सीनियर एक्जीक्यूटिव के पद पर ज्वाइन किया है, संपादकीय और मार्केटिंग से कुछ अन्य लोगों के भी जाने की संभावना है.